उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: सावन शिवरात्रि पर काशी हुई शिवमय, उमड़ी कांवड़ियों की भारी भीड़ - varanasi news

आज पवित्र सावन महीने की शिवरात्रि है. सावन में शिवरात्रि पड़ने से इस शिवरात्रि का भक्तों के लिए विशेष महत्व है. दूर-दूर से भारी संख्या में बाबा के भक्त उनका जलाभिषेक और दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.

सावन शिवरात्रि पर शिव मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

By

Published : Jul 30, 2019, 1:11 PM IST

वाराणसी : आज शिवरात्रि है. सावन में शिवरात्रि पड़ने से इस शिवरात्रि का भक्तों के लिए विशेष महत्व है. शिव की नगरी वाराणसी में दूर-दूर से बड़ी संख्या में बाबा के भक्त उन पर जल चढ़ाने और दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. धर्म शास्त्रों में वर्णित है कि शिवरात्रि पर बाबा भोलेनाथ का पूजन विशेष फलदाई, लेकिन अगर यह सावन महीने में पड़े तो इसका और भी ज्यादा महत्व होता है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में कांवड़िया जल लेकर बाबा भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए काशी पहुंचे हैं.

सावन शिवरात्रि पर शिव मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु.

आज सावन शिवरात्रि -

  • आज शिवरात्रि का पर्व है.
  • सावन में शिवरात्रि पड़ने से आज भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में भगवान शिव को जल चढ़ाने पहुंच रहे है.
  • सावन महीने में शिवरात्रि का विशेष महत्व है.
  • बड़ी संख्या में कांवड़िया जल लेकर बाबा भोलेनाथ का अभिषेक करने काशी पहुंच रहे हैं.
  • काशी में शिव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है.
  • काशी में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना प्रशासन के लिए भी परेशानी का सबब है.
  • कांवड़िया, प्रशासन की व्यवस्था से काफी खुश नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details