वाराणसी:धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में विश्व शांति के लिए सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया. इसमें सभी धर्मों के धर्मगुरु शामिल हुए. इस सभा में सभी धर्मगुरुओं ने एक स्वर में ईश्वर एक है, हम सब अलग-अलग माध्यम से उनकी आराधना करते हैं इस विषय पर अपनी बात रखी.
- जिले के भेलूपुर थाना अंतर्गत मैत्री भवन में सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया.
- दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
- गणेश वंदना कर भगवान की आराधना की गई.
- उसके बाद सभी धर्मगुरुओं ने धर्म प्रार्थना और शांति पाठ किया.
- इस सभा में सभी ने परम पिता परमेश्वर से पूरे विश्व और भारत में शांति की कामना की.
- इसमें सभी धर्मगुरुओं ने एक स्वर में सभी को एक साथ रहने और समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही.