उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: विश्व शांति के लिए सर्व धर्म सभा का हुआ आयोजन - वाराणसी की खबर

यूपी की धार्मिक राजधानी कही जाने वाली वाराणसी नगरी में सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया. इसमें सभी धर्मों के धर्म गुरुओं ने सहभाग किया. इस दौरान सभी ने एक स्वर में शांति की कामना की.

etv bharat
सर्व धर्म सभा का हुआ आयोजन

By

Published : Jan 7, 2020, 5:27 PM IST

वाराणसी:धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में विश्व शांति के लिए सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया. इसमें सभी धर्मों के धर्मगुरु शामिल हुए. इस सभा में सभी धर्मगुरुओं ने एक स्वर में ईश्वर एक है, हम सब अलग-अलग माध्यम से उनकी आराधना करते हैं इस विषय पर अपनी बात रखी.

सर्व धर्म सभा का हुआ आयोजन.
सर्व धर्म सभा का हुआ आयोजन
  • जिले के भेलूपुर थाना अंतर्गत मैत्री भवन में सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया.
  • दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
  • गणेश वंदना कर भगवान की आराधना की गई.
  • उसके बाद सभी धर्मगुरुओं ने धर्म प्रार्थना और शांति पाठ किया.
  • इस सभा में सभी ने परम पिता परमेश्वर से पूरे विश्व और भारत में शांति की कामना की.
  • इसमें सभी धर्मगुरुओं ने एक स्वर में सभी को एक साथ रहने और समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही.

इस दौरान फादर चंद्रकांत ने बताया कि आज जिस तरह के हालात हमारे देश और विश्व में है. इसलिए हमने दुनिया की सबसे प्राचीन शहर काशी में सर्व धर्म सभा की. इसमें सभी धर्मों के गुरु इस सभा में शामिल हुए. हमने परम पिता परमेश्वर से यही प्रार्थना की कि हमारे समाज, देश और विश्व में शांति व्यवस्था बनी रहे. सभी से यह निवेदन किया गया वह किसी प्रकार की अफवाह या गलत बातों पर ध्यान न दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details