उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी की अपील के बाद साड़ी व्यापारियों को बंधी आस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 'वोकल फॉर लोकल' की अपील के बाद वाराणसी के साड़ी व्यापारियों को भी आस बंध गई है. साड़ी कारोबारियों और बुनकरों का कहना है कि सीएम की यह अपील उनके लिए संजीवनी साबित होगी. देखिए स्पेशल रिपोर्ट...

स्पेशल रिपोर्ट.
स्पेशल रिपोर्ट.

By

Published : Nov 11, 2020, 6:20 PM IST

वाराणसी: इस दीपावली 'वोकल फॉर लोकल' की अपील हर कोई कर रहा है. कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद फिर से बाजार को खड़ा करने और चाइना समेत दूसरे देशों के प्रोडक्ट की जगह भारत में बने प्रोडक्ट को सपोर्ट करने की अपील खुद प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. इससे उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि इस दिवाली पर लोकल का सपोर्ट होगा और बाजारों को मजबूत किया जा सकेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में ओडीओपी योजना के तहत हर जिले के हस्तशिल्प मशहूर प्रोडक्ट को सपोर्ट करने की अपील की है.

स्पेशल रिपोर्ट.
ट्विटर पर दिया संदेश
ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस अपील के बाद बनारस के साड़ी उद्योगपति दीपावली पर उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. साड़ी कारोबारियों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह से गोरखपुर के टेराकोटा, बनारस की साड़ियां और रेशम के प्रोडक्ट को दीपावली के मौके पर तोहफे में देने की अपील की है. वह निश्चित तौर पर उनके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं होगी.
सीएम ओडीओपी को कर रहे प्रमोट
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार 'वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट' योजना के तहत हर जिले के विशेष और ओडीओपी योजना में शामिल हस्तशिल्प उत्पादों को प्रमोट कर रहे हैं. सीएम ट्वीट कर त्योहारों पर इनकी खरीदारी करने की अपील कर रहे हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री ट्विटर पर बाकायदा एक संदेश के साथ ही वीडियो मैसेज जारी कर लोगों से सामान को खरीदने की गुजारिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि हम कोई ऐसा प्रोडक्ट किसी को न दें, जो अलमारी में रखकर लोग भूल जाएं. इससे बेहतर है कि हम अपने जिले की मशहूर हस्तशिल्प निर्मित चीजें लोगों को दीपावली के मौके पर तोहफे में दें, ताकि उन्हें यादगार तोहफा दिया जा सके.
सीएम ने कई जिलों के प्रोडक्ट का लिया नाम
मुख्यमंत्री ने बाकायदा अलग-अलग जिले के प्रोडक्ट के नाम लेकर लोगों से दीपावली के मौके पर इन खास प्रोडक्ट को एक दूसरे को तोहफे में देने के लिए कहा है, जिसमें बनारस का रेशम से बना प्रोडक्ट भी शामिल है. जिनमें बनारसी साड़ियां प्रमुख हैं.
उत्साहित हैं कारोबारी और बुनकर
मुख्यमंत्री की इस अपील के बाद बनारसी साड़ी कारोबारी बेहद उत्साहित हैं. कारोबारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री की अपील निश्चित तौर पर इस दीपावली उनके लिए संजीवनी साबित होगी. उनका कारोबार एक बार फिर से उठेगा. वहीं बुनकर भी उत्साहित हैं. उनका कहना है उम्मीद पर दुनिया कायम है. जब मुख्यमंत्री ने अपील की है, तो उम्मीद यही है कि हमारी साड़ियां तोहफे में देकर लोग ठंडे पड़े बनारसी साड़ी उद्योग को एक बार फिर गति प्रदान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details