वाराणसी:आज 15 अगस्त को देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इसे लेकर पूरे देश में गजब का उत्साह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से एक बार फिर झंडारोहण कर देश को संबोधित किया. इन सबके बीच अब उनके ही संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चाइना बॉयकॉट का संदेश देनेवाली बनारसी साड़ी को तैयार किया गया है. बनारसी साड़ी विक्रेता सर्वेश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के खास मौके के लिए इस साड़ी को तैयार किया है. रेशम के धागों से बनी साड़ी में भारत के नक्शे के साथ 'जय हिंद' भी लिखा गया है. साथ ही साड़ी के माध्यम से चाइना बॉयकॉट करने का मैसेज भी लोगों तक पहुंच रहा है.
समसामयिक मुद्दों पर साड़ियां तैयार करने में माहिर
बनारस के कबीर चौरा इलाके में दुकान चलाने वाले सर्वेश कुमार समसामयिक मुद्दों को लेकर साड़ियां तैयार करवाने में माहिर हैं. जब वर्ल्ड कप चल रहा था. तब उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों के लिए वर्ल्ड कप की साड़ी तैयार करवाई थी और भारत की जीत की कामना करते हुए उस साड़ी को टीम इंडिया तक पहुंचाने की भी कोशिश की थी और इस बार उन्होंने झंडे के अलग-अलग तीन रंगों में रेशम की बेहतरीन बनारसी साड़ियां तैयार करवाई है. साड़ी के पल्लू में भव्य तरीके से भारत का नक्शा बना हुआ है तो वहीं 'जय हिंद' का संदेश भी लिखा हुआ है. इसके अलावा साड़ी में बूटी और रेशम की वर्किंग के साथ चाइना बॉयकॉट का संदेश भी लिखा हुआ है.