वाराणसीःजनपद के सिगरा थाना अंतर्गत मलदहिया स्थित विनायका प्लाजा बिल्डिंग में एक प्रतिष्ठित साड़ी की शोरुम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों व पुलिस ने अंदर फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची 8 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
सिगरा थानाध्यक्ष धनंजय पाण्डेय ने बताया कि मलदहिया पर एक बनारसी साड़ी की दुकान है. दुकान का शटर खराब हो गया था, जिसे दुकानदार बनवा रहे थे. अचानक शटर नीचे गिर गया. जिसके कारण शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई.
साड़ी के शोरूम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू - वाराणसी की खबरें
यूपी के वाराणसी में शाॅर्ट सर्किट की वजह से एक साड़ी के शोरूम में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया. शोरूम के अंदर मौजूद सभी लोग बाल-बाल बच गये.
थानाध्यक्ष धनंजय पांडे ने कहा कि इसमे अंदर पन्द्रह लोग फंस गए. हम लोग संयोग से बगल में चौराहे पर ही थे. प्रधानमंत्री जी आ रहे है,उसी कि तैयारी चल रही है. हम लोग दौड़ते हुए आए, आग काफी भयंकर लग चुकी थी. मौके पर तुरंत फायर सर्विस की गाड़ी को बुलाया गया. हम लोगों ने शटर तोड़ के अंदर फंसे दुकान मालिक व कर्मचारियों को बचाया. ईश्वर की कृपा से सभी सुरक्षित बच गए. वहीं उन्होंने कहा कि आग बुझा ली गई है. कोई घायल नही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप