वाराणसी: उत्तर प्रदेश सचिवालय में अपर निजी सचिव संघ के अध्यक्ष अमर सिंह को योगी सरकार ने बर्खास्त कर दिया. इसके बाद सरदार सेना सामाजिक संगठन की ओर से अमर सिंह प्रकरण को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को सौंपने का कार्य किया गया. योगी सरकार के जातिगत अन्याय के खिलाफ सरदार सेना के निर्देश पर पदाधिकारियों ने वाराणसी जनपद मुख्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और कहा कि जातिगत समीकरण के आधार पर किसी भी व्यक्ति को ना देखा जाए.
सचिवालय में अपर निजी सचिव अमर सिंह बर्खास्तगी मामले में सरदार सेना ने किया प्रदर्शन - varanasi sardar sena organization demonstrated
उत्तर प्रदेश सचिवालय में अपर निजी सचिव संघ के अध्यक्ष अमर सिंह की बर्खास्तगी को लेकर सरदार सेना पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पदाधिकारियों ने वाराणसी जनपद मुख्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और राज्यपाल को संबोधित जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को ज्ञापन सौंपा.
सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अशोक पटेल के नेतृत्व में सरकार के जातिवादी नीतियों से क्षुब्ध होकर सरदार सेना के पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ गुरुवार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि क्या शासन के गलत नीतियों के खिलाफ बोलना अपराध है? हम सरकार के जातिवादी नीतियों का विरोध करते हैं और इसे लेकर हम आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे. पदाधिकारियों ने कहा कि योगी सरकार जब से सत्ता में आयी है, तब से पिछड़ों, शोषितों व वंचितों का हक मारा जा रहा है. अमर सिंह ने शिक्षकों की भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के विरुद्ध जातिवाद के आरोप लगाए थे.