उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा के प्रतिनिधिमण्डल ने की डीआईजी से मुलाकात, जानें क्या की मांग - वाराणसी डीआईजी अमित पाठक

वाराणसी में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल डीआईजी अमित पाठक से मिलने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी अमित पाठक को अपने एक कार्यकर्ता के ऊपर दर्ज कराए गए एससी/एसटी एक्ट के केस के बारे में बताया.

सपा के प्रतिनिधिमंडल ने की डीआईजी से मुलाकात
सपा के प्रतिनिधिमंडल ने की डीआईजी से मुलाकात

By

Published : Mar 4, 2021, 7:19 PM IST

वाराणसी: समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल गुरुवार को डीआईजी अमित पाठक से मिलने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. वहां समाजवादी पार्टी के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी अमित पाठक को अपने एक कार्यकर्ता के ऊपर वाराणसी के सिगरा थाना में फर्जी तरीके से दर्ज कराए गए एससी/एसटी एक्ट के केस के बारे में बताया.

यह भी पढ़ें:बकाया बिजली बिल की वजह से कटी लाइट तो करना होगा फुल पेमेंट

फर्जी तरीके से दर्ज किया गया मुकदमा

इस संबंध में समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि समाजवादी पार्टी के नेता चुनमुन सिंह के सुपुत्र विवेक सिंह है. वह सपा के कार्यकर्ता हैं. इनके ऊपर सिगरा थाना में फर्जी तरीके से एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि तीन दिन पूर्व कुछ अराजक लोग आए और इनसे चंदे की मांग की. इनके चंदा न देने पर उन लोगों ने अपशब्द कहे.

मुकदमा हटाने की मांग

महानगर अध्यक्ष ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर फर्जी तरीके से लगातार मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. उनके ऊपर अत्याचार किया जा रहा है. उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. दावा किया कि बीजेपी के लोगों ने विवेक सिंह के ऊपर भी फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कराया है. इसी संबंध में उन्होंने एसएसपी से मुलाकात कर तत्काल मुकदमे को हटाने की मांग की है. एसएसपी ने प्रार्थना पत्र को संज्ञान में ले लिया है साथ ही उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details