वाराणसी: 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले क्रिसमस के पर्व को लेकर धर्म की नगरी काशी में खास तैयारियां की गई हैं. क्रिसमस को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. क्रिसमस के मौके पर बाजारों में कोरोना संक्रमण से बचने का संदेश देते हुए सांता क्लॉज अनोखे अंदाज में नज़र आ रहे हैं. दरअसल वाराणसी के बाज़ार में सांता क्लॉज कोरोना वायरस संक्रमण से बचने का संदेश दे रहे हैं.
झोले में उपहार के बजाय सांता ने रखा सैनिटाइजर
क्रिसमस डे के मौके पर वाराणसी में सांता क्लॉज़ हाथों में चॉकलेट और झोले में उपहार के बजाय, इस बार अपने हाथों में सैनिटाइजर और झोले में मास्क के साथ 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी' का संदेश नजर देते आ रहे हैं. दरअसल कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार क्रिसमस का त्यौहार बेहद ही सीमित तरीके से मनाया जा रहा है.