वाराणसी/अलीगढ़: कर्नाटक में हिजाब मामले को लेकर उठे विवाद के बाद कर्नाटक के उच्च न्यायालय की तरफ से हिजाब मामले पर दिए गए फैसले का स्वागत संत समुदाय की तरफ से किया जा रहा है.
इसी कड़ी में वाराणसी में अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने इस प्रकरण में एक वीडियो जारी करते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने भी माना है कि मुस्लिम समुदाय में हिजाब शरिया का हिस्सा नहीं है और देश संविधान से चलेगा न कि शरिया से. यह बात सभी को मान लेनी चाहिए और यही देश हित में है.
दरअसल, मंगलवार को कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब को लेकर दायर याचिका को कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि हिजाब इस्लाम धर्म का हिस्सा नहीं है. इसके साथ ही कोर्ट ने राज्य में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध को बरकार रखा है. वहीं, अदालत के इस फैसले के बाद देश में मुस्लिम समुदाय की महिलाएं और अन्य कई वर्ग के लोग इसके विरोध में भी हैं. लेकिन संत समुदाय फैसले का स्वागत करते हुए सभी को इस फैसले को मानने की अपील भी कर रहा है.