वाराणसीःउत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 22 मार्च से शुरू होने वाली चैत्र नवरात्र में इस बार पूरे उत्तर प्रदेश के सभी मंदिरों में रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ कराने की घोषणा की है. योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का अखिल भारतीय संत समिति ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन को लेकर पूरे समाज में हर्ष और उल्लास है.
स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने सीएम योगी की इस पहल को लेकर कहा की नवरात्रि के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश के समस्त मंदिरों में अखंड रामायण पाठ तथा दुर्गा सप्तशती का पाठ बालिकाओं एवं महिलाओं को प्राथमिकता दिए जाने का संकेत है. जिलेवार एक लाख रुपये की व्यवस्था की गई है. इसका अखिल भारतीय संत समिति हृदय से स्वागत करता है. हमारी सरकार सदैव धर्म, राज्य व्यवस्था और कुशल संचालन देने में सक्षम रहती है. हिंदू नव वर्ष का इससे बड़ा उपहार और नहीं हो सकता है. रामनवमी और हिंदू नव वर्ष का यह सबसे अच्छा उपहार है.