वाराणसी: काशी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में चुनाव को लेकर सोमवार को छात्रों ने नामांकन दाखिल किया. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में अध्यापकों की कमी होने की वजह से शिक्षा का स्तर बेहद गिर गया है. इस बार चुनाव का मुख्य मुद्दा सर्वप्रथम विश्वविद्यालय में अध्यापकों की नियुक्ति के लिए वर्तमान सरकार से अपील करना है.
विश्वविद्यालय में हुआ नामांकन
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र संस्कृत में निपुण होकर पूरे विश्व में भारत की ख्याति प्रदान कर रहे हैं, उसे देखते हुए विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव हमेशा ही बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. छात्रों का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव के विभिन्न पदों पर विजयी होने वालों का दायित्व सर्वप्रथम विश्वविद्यालय में शिक्षा के स्तर को बढ़ाना है.