वाराणसीः सेना में धर्मगुरु के पद पर भर्ती के लिए अब शास्त्री के विद्यार्थियों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. जी हां, संपूर्णानंद विश्वविद्यालय ने वर्ष 2022 से शास्त्री की उपाधि पर स्नातक भी अंकित करने का निर्णय लिया है जिससे उन्हें भी स्नातक के समकक्ष लिखित रूप से माना जाए.
गौरतलब है कि बीते दिनों सेना में धर्मगुरु के पद की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को स्नातक के समकक्ष न मानते हुए भर्ती की प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था.
इस बाबत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरे राम त्रिपाठी ने बताया कि विद्यार्थियों की समस्या को देखते हुए एक बैठक कर सर्वसम्मति से यह सहमति बनाई गई है कि 2022 से शास्त्री उपाधि में बीए अंकित किया जाएगा. इस तरह अब शास्त्री उपाधि धारक बीए स्नातक भी कहे जाएंगे.
इसके साथ ही पूर्व मध्यमा को हाईस्कूल व उत्तर मध्यमा की इंटरमीडिएट की अंकित उपाधि भी प्राप्त की जा सकेगी. विश्वविद्यालय ने छात्र हित में यह फैसला किया है.इसके लिए विधिक रुप से मैं समर्पित हूं और मुझसे संस्कृत के अभ्युदय के लिए यथासंभव जो भी हो सकेगा मैं वह करूंगा.