वाराणसी: धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी में विभिन्न मंदिर हैं. इसमें से संकट मोचन मंदिर प्रमुख है. श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को देखते हुए मंदिर के कपाट बंद होने के बाद रोजाना मंदिर को सेनेटाइज किया जा रहा है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए यह सेंटाइजेशन किया जा रहा है. फिलहाल आम जनता को दर्शन करने से रोक दिया गया है.
संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को ध्यान में रखते हुए हम श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रख रहे हैं. मंदिर के कपाट बंद होने के बाद मंदिर के हर कोने में कम्प्रेसर मशीन से छिड़काव कर मंदिर परिक्षेत्र को सेनेटाइज किया जा रहा है.