उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU में लगी सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन, सस्ते दाम में खरीद सकेंगी छात्राएं - विश्वविद्यालय में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई गई है.इस मशीन से सभी लड़कियों को मदद मिलेगी. मशीन में मिलने वाले सैनिटरी पैड की कीमत भी कम और अधिक दोनों हैं.

Etv Bharat
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 8:13 PM IST

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एक बेहद शानदार प्रयास किया गया है. यह प्रयास लड़िकयों के लिए एक सुविधाजनक फैसला है. बीएचयू जैसे संस्थान में इस तरह की कोशिशें समाज को भी एक शिक्षा देने का काम करेंगी. जी हां! विश्वविद्यालय में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाया गया है. इससे यहां पर पढ़ने आने वाली छात्राओं और यहां कार्यरत महिलाओं को काफी सुविधा मिलेगी. उन्हें सैनिटरी पैड के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और न ही परेशान होने की जरूरत होगी.

दरअसल, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान के न्यू लेक्चर थिएटर कॉम्प्लेक्स में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन स्थापित की गई है. इसे विज्ञान संस्थान के छात्र कल्याण पहल के तहत लगाया गया है. विश्वविद्यालय परिसर में इस तरह का प्रयास एक सराहनीय पहल है. इस वेडिंग मशीन से सस्ते और महंगे दोनों तरह के सैनिटरी पैड निकलेंगे. कल्याण पहल की डॉ. शिखा सिंह ने बताया कि इस पहल से छात्राओं को इमरजेंसी में परेशान नहीं होना पड़ेगा.

इसे भी पढ़े-Raksha Bandhan 2023: अयोध्या के पुजारी से जानिए रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त, बहनें कब भाइयों को बांधे राखी

सैनिटरी पैड की रखीं दो कीमतें:विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, न्यू लेक्चर थिएटर कॉम्प्लेक्स में स्थापित इस वेंडिंग मशीन से दो प्रकार के सैनिटरी पैड निकलेंगे. एक की कीमत 3 रुपये होगी, जबकि दूसरे की कीमत 12 रुपये होगी. इस मशीन की मदद से यहां पढ़ने वाली लड़कियां और कार्यरत महिलाएं जब चाहे तब सैनिटरी पैड खरीद सकती हैं. डॉ. शिखा सिंह ने बताया कि कुछ छात्र स्वयंसेवक भी मशीन के रखरखाव में शामिल रहेंगे. ये सैनिटरी पैड की आपातकालीन खरीद के लिए छात्राओं के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे.

आपातकालीन जरूरत के समय मदद:काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में इस वेंडिंग मशीन की स्थापना और प्रदर्शन के दौरान विभाग के कई लोग मौजूद थे. इनमें एथलेटिक्स एसोसिएशन, इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की सचिव प्रोफेसर निर्मला होरो सहित कल्याण पहल की महिला समिति सदस्य और छात्राएं उपस्थित थीं. वहीं छात्राओं का कहना है कि हमें कभी-कभी सैनिटरी पैड के लिए परेशान होना पड़ जाता है. ऐसे में विभाग द्वारा किया गया ये प्रयास काफी अच्छा है. इस मशीन से सभी लड़कियों को मदद मिलेगी. मशीन में मिलने वाले सैनिटरी पैड की कीमत भी कम और अधिक दोनों हैं.

यह भी पढ़े-सीबीएसई के छात्र खुद तैयार करेंगे अपना रिपोर्ट कार्ड, अगले सत्र से लागू होगी व्यवस्था, पढ़िए डिटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details