वाराणसी:संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (Sampurnanand Sanskrit University in Varanasi) के सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीख जारी हो गई है. इसके साथ ही आचार्य डिग्री की सेमेस्टर परीक्षा की तिथि भी फाइनल हो गई. परीक्षा नियंत्रक ने शेड्यूल जारी करते हुए सभी परीक्षार्थियों से संबंधित विषयों की परीक्षा की तारीख देख लेने को कहा है. विज्ञान, गृह विज्ञान, कंप्यूटर एप्लीकेशन की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियां भी घोषित कर दी गई हैं.
वाराणसी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि घोषित (Semester examinations dates announced) हो गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने शेड्यूल जारी किया है. विश्वविद्यालय के एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बैक लॉग, इंप्रूवमेंट आदि की परीक्षाओं की तिथि घोषित की गई है. इसके साथ ही शास्त्री, आचार्य की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए भी तारीख का एलान कर दिया गया है. इसको लेकर सोमवार देर शाम शेड्यूल जारी हो गया है. संबंधित परीक्षार्थी इसे देख सकते हैं.
अलग-अलग सत्रों के लिए जारी शेड्यूल:विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुधाकर मिश्र ने बताया कि सत्र 2021 से 2023 सत्र में बैक लॉग, इंप्रूवमेंट, एक विषयक और संस्थागत श्रेणी की परीक्षा होगी. 2022-25 सत्र के शास्त्री कोर्स के पहले सेमेस्टर, 2022-24 में आचार्य के दूसरे सेमेस्टर और 2021-23 सत्र आचार्य के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा होगी. उन्होंने बताया कि 25 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेमेस्टर एग्जाम होंगे. 25 सितंबर को शास्त्री फर्स्ट सेमेस्टर के लिए अनिवार्य संस्कृत व्याकरण के पहले और 26 सितंबर को दूसरे प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी.
आचार्य की सेमेस्टर परीक्षा 1 अक्टूबर से:प्रो. सुधाकर मिश्र ने बताया कि 27 सितंबर को शास्त्री के हिंदी तीसरे पेपर और 29 को शास्त्रीय विषय के चौथे पेपर की परीक्षा होगी. इसके साथ ही आचार्य डिग्री की सेमेस्टर परीक्षा 1 अक्टूबर से शुरू होगी. पहला पेपर शास्त्रीय प्रथम, दूसरा 3 अक्टूबर को आधुनिक विषय (ऑप्शनल), तीसरा 4 अक्टूबर को कंप्यूटर एप्लीकेशन, 5 अक्टूबर को इंग्लिश, 6 अक्टूबर को पर्यावरण अध्ययन (कंप्लसरी) और 7 अक्टूबर को विज्ञान, गृह विज्ञान, कंप्यूटर एप्लीकेशन की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी. (UP News in Hindi)
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीख घोषित, जारी हुआ शेड्यूल - सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीख
वाराणसी में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (Sampurnanand Sanskrit University in Varanasi) की सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीखें सोमवार को घोषित कर दी गयीं.
UP News in Hindi वाराणसी में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय Sampurnanand Sanskrit University in Varanasi Semester Examinations Dates announced सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीख
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 19, 2023, 10:59 AM IST