वाराणसी: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तारीख की घोषणा हो चुकी है. कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने दीक्षा समारोह के लिए हरी झंडी दे दी है. दीक्षांत समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के भी दीक्षांत समारोह की तारीख तय कर दी गई है. विद्यापीठ दीक्षांत समारोह से पहले टॉप-10 मेधावियों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करेगा.
15 हजार विद्यार्थियों को दी जाएगी उपाधिःसंपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 25 नवंबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए 18 अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है. ये समितियां इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेंगी. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में पहले दीक्षांत समारोह का आयोजन 27 नवंबर को किया जाना था. लेकिन 27 को ही देव दीपावली होने के कारण समारोह की तारीख को बदलने का फैसला लिया गया. इसका प्रस्ताव 25 नवंबर के लिए राज्यपाल के पास भेजा गया था. उन्होंने इस दिन कार्यक्रम का आयोजन किए जाने के लिए हरी झंडी दे दी है. इस दिन मेधावी छात्रों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक देकर पुरस्कृत किया जाएगा. इसके अलावा करीब 15 हजार विद्यार्थियों को शास्त्री-आचार्य व शोध की प्रतीकात्मक उपाधि वितरित की जाएगी.