उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: शिवपुर CHC में बंद हुई कोरोना टेस्ट की सैंपलिंग - कोरोना टेस्ट की सैंपलिंग esi में होगी

यूपी के वाराणसी में आज से शिवपुर CHC में सैंपलिंग बंद कर दी गई है. अब सिर्फ ESI में ही कोरोना टेस्ट की सैंपलिंग की जाएगी.

वाराणसी के शिवपुर CHC में बंद हुई सैपलिंग
वाराणसी: शिवपुर CHC में बंद हुई कोरोना टेस्ट की सैंपलिंग

By

Published : Apr 30, 2020, 4:36 PM IST

वाराणसी: जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार से शिवपुर CHC में सैंपलिंग बंद कर दी गई है. अब केवल ESI में ही कोरोना टेस्ट की सैंपलिंग की जाएगी. शिवपुर CHC केवल मेडिकल क्वारंटाइन सेंटर की तरह कार्य करेगा.

प्रशासन की मानें तो अब सिर्फ लक्षण होने पर ही सैंपलिंग की जानी है, क्योंकि ESI में डॉक्टर OPD में परीक्षण करते हैं, इसलिए जो भी वहां आएगा, उसका पहले OPD में डॉक्टर की तरफ से लक्षणों का परीक्षण और स्क्रीनिंग किया जाएंगा. उसके बाद ही सैंपल लेने पर निर्णय लिया जाएगा.

वाराणसी: शिवपुर CHC में बंद हुई कोरोना टेस्ट की सैंपलिंग

कोरोना के लक्षण नहीं है तो सैंपल के लिए न आएं
जिलाधिकारी ने बताया कि जितने भी लोग पुलिस और अन्य हॉस्पिटल या फिर PHC की तरफ से रेफर किए जाएंगे. उनकी भी ESI में परीक्षण के बाद ही सैंपलिंग की जाएगी. जिनमें लक्षण नहीं हैं, वो सैंपल के लिए न आएं, ताकि जिनको ज्यादा जरूरी है उनकी सैंपलिंग हो सके. परीक्षण, स्क्रीनिंग, OPD कंसल्टेशन के लिए कोई भी ESI आ सकता है.

हॉटस्पॉट के बाहर के लोग ESI जाकर स्क्रीनिंग करा सकते हैं
डीएम ने बताया कि जो लोग पॉजिटिव लोगों के कांटेक्ट ट्रेसिंग में पाए जाते हैं, वह लोग खुद ESI या CHC शिवपुर न आएं. स्वास्थ्य विभाग की टीम हॉटस्पॉट पर पहुंचकर उनकी स्क्रीनिंग करेगी. इसके साथ ही जिनका सैंपल लेना होगा, उनका सैंपल वहीं पर लेगी और उन्हें ESI भेजेगी. हॉटस्पॉट के बाहर के लोग ESI जाकर स्क्रीनिंग करा सकते हैं. डॉक्टर के परामर्श के अनुसार उनके सैंपल लेने पर निर्णय किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details