उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस गैंगरेप कांड: वाराणसी में सपाइयों ने निकाला कैंडल मार्च - hathras gangrape case

हाथरस में युवती के साथ हुए सामूहिक दुराचार के विरोध में वाराणसी में सपाइयों ने जगह-जगह कैंडल मार्च निकालते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सपाइयों ने नारेबाजी करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की.

Varanasi news
Varanasi news

By

Published : Oct 3, 2020, 9:10 PM IST

वाराणसी:हाथरस में दलित बेटी के साथ गैंगरेप घटना के विरोध में सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने मोर्चा खोल दिया है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष दयाराम यादव के नेतृत्व में विकास खण्ड चिरईगांव के छाही से कैंडल मार्च निकालकर बहन हम शर्मिंदा, तेरे कातिल जिंदा हैं, दरिंदो को फांसी दो इत्यादि नारे लगाते हुए नई बाजार में समाप्त किया.

कई जगह हुए प्रदर्शन

सपा कार्यकर्ताओं ने उमरहा बाजार से भी ब्लॉक अध्यक्ष प्यारे लाल यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने कैंडल मार्च निकाला और दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दिलाने की मांग करते हुए प्रदेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दैतरबीर बाबा मन्दिर पर कैंडल मार्च समाप्त करने के बाद वक्ताओं ने योगी सरकार पर दोषियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की.

कैंडल मार्च में मुख्य रूप से राधाकृष्ण उर्फ संजय यादव, उमाशंकर यादव, संजय मिश्रा, आनन्द मोहन गुड्डू, प्रदीप मौर्य, बबलू प्रधान, अजय मौर्य, डॉ. राम अवतार, विनय यादव, आनन्द यादव, मनीष पटेल इत्यादि शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details