उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार पर एसपी ने साधा निशाना, विरोध में निकाली साइकिल रैली - samajwadi party workers

वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के 4 साल में विफलता का आरोप लगाकर साइकिल रैली निकाली. साइकिल रैली में महंगाई, अपराध और किसान के मुद्दे को लेकर कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगा रखे थे.

साइकिल रैली
साइकिल रैली

By

Published : Mar 21, 2021, 5:17 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 4 साल पूरा होने पर बीजेपी 4 साल बेमिसाल का नारा दे रही है. इस उपलक्ष्य में कार्यक्रम भी आयोजन किए जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ वाराणसी के सपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को सरकार के 4 साल को विफल बताया है. उन्होंने इसके विरोध में साइकिल रैली भी निकाली. जिसमें महंगाई, अपराध और किसान के मुद्दे को लेकर कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगा रखे थे.


समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सूबे के सरकार के 4 साल विफलता का आरोप लगाकर महमूरगंज से साइकिल रैली निकाली. साइकिल रैली को महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये साइकिल रैली महमूरगंज से होते हुए ककरमत्ता, नेवादा, सुंदरपुर होते हुए बीएचयू स्थित मदन मोहन मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त हुई. साईकिल रैली में सपा कार्यकर्ताओं ने महंगाई, रोजगार, अपराध, किसान जैसे मुद्दे पर सरकार को घेरा.

इसे भी पढ़ें-लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला कोरोना पॉजिटिव, हालत स्थिर

समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को दिये 0 नंबर

समाजवादी पार्टी के महानगर जिला अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि सरकार के 4 साल विफलता को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली है. साईकिल रैली के मध्याम से लोगों को जागरूकता किया जा रहा है. समाजवादी पार्टी बीजेपी सरकार को 0 नंबर उसके कार्यकाल को देती है. प्रदेश में अपराध महंगाई भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसपर सरकार अंकुश लगाने में विफल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details