उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: कोरोना जंग में उतरे सपाई, निराश्रित परिवारों तक पहुंचा रहे राहत सामाग्री - sp party distributed relief materials to needy

पूरे देश में लॉकडाउन के बाद जनता घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही है. ऐसे वक्त पर सरकार गरीब, असहाय लोगों तक खाद्यान पहुंचा रही है. वहीं अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों तक राहत सामाग्री पहुंचा रहे हैं.

सपा कार्यकर्ताओं ने बांटी राहत सामाग्री .
सपा कार्यकर्ताओं ने बांटी राहत सामाग्री .

By

Published : Apr 12, 2020, 10:31 AM IST

वाराणसी: कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के चलते गरीब तबके को हो रही खानपान की परेशानी को देखते हुए सरकार ने राहत सामाग्री पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना दिहाड़ी मजदूर, ठेला रिक्शा चलाने वाले लोगों करना पड़ रहा है. लिहाजा जिला प्रशासन के अलावा अब सामाजवादी भी जरूरतमंदों तक खाद्यान पहुंचा रहे हैं.

अखिलेश यादव के निर्देश पर बांटी जा रही राहत सामाग्री
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश भर में समाजवादियों ने लोगों तक राहत सामाग्री पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. शनिवार को काशी के शिवपुर स्थित इंद्रपुर की मलिन बस्तियों के निराश्रित परिवारों को समाजवादियों की तरफ से भोजन और राशन वितरित किया गया. वहीं छोटे बच्चों को ब्रेड और दूध मुहैया कराया गया.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सपाइयों ने की अपील
कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए सपा कार्यकर्ता लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं. उनका कहना है कि लॉकडाउन तक लोग अपने घरों में ही रहें. पार्टी के नेता राजकुमार जायसवाल ने कहा कि हम समाजवादी लोग सदैव गरीब, बेसहारा के साथ खड़े रहे हैं. हम गरीबों को भूखे नहीं सोने देंगे. इस संकट के दौर में हम सभी लोगों के साथ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details