वाराणसी:जिले मेंसपा कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने सरकार से बिजली की दरों में छूट देने, स्कूलों में बच्चों की फीस माफ करने सहित तमाम मांगों को लेकर डीएम को एक मांग पत्र सौंपा.
खास बातें-
- समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन.
- अपनी मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने डीएम को एक मांग पत्र भी सौंपा.
प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि लॉकडाउन के कारण आम आदमी आर्थिक संकट से जूझ रहा है. अधिकतर लोग बेरोजगार हो गए हैं. आर्थिक तंगी के चलते लोग अपने बच्चों की फीस तक नहीं जमा कर पा रहे हैं. बिजली का बिल देने में लोग असमर्थ हो गए हैं. मकान टैक्स और पानी का टैक्स देना उनके लिए कठिन हो गया है.
सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक तरफ जहां इस गम्भीर आर्थिक संकट के दौर से लोग गुजर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गरीबों के बच्चे संसाधन के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. सपाइयों ने इन तमाम समस्याओं को दर्शाते हुए एक मांग पत्र डीएम को सौंपा.