उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर सपा का विरोध प्रदर्शन - डीजल की कीमतों में बढ़ेतरी

देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कई राजनीतिक पार्टियां सरकार का विरोध कर रही हैं. इसी मुद्दे को लेकर वाराणसी जिले में भी सपा कार्यकर्ताओं ने बाइक का सेल लगाकर सरकार का विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने सरकार से बढ़े कीमतों को वापस लेने की मांग की.

sp activist protest against increased fuel price
सपा का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jun 28, 2020, 6:34 PM IST

वाराणसी: देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर आमजन परेशान है. वहीं दूसरी ओर कई राजनीतिक पार्टियां सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. साथ ही पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम को सरकार से वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में वाराणसी में भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाइक का सेल लगाकर बढ़े दामों का विरोध किया है.

वाराणसी के पितरकुंडा क्षेत्र में सपा नेता रामशरण बिंद के नेतृत्व में पेट्रोल और डीजल में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक रूप से अपने वाहनों की सेल लगाकर अपना विरोध जताया. साथ ही सरकार से बढ़े कीमतों को वापस लेने की मांग की.

सरकार जनता को कर रही गुमराह
इस दौरान सपा नेता रामशरण बिंद ने कहा कि कोरोना काल में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ गई है. इससे ट्रांसपोर्ट का किराया बढ़ जाने से हर चीज महंगी हो रही हैं. आमजन पर लगातार महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है. ऊपर से सरकार गरीबों की बात भी नहीं सुन रही है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी लगातार इसका विरोध प्रदर्शन कर रही है, क्योंकि पार्टी हमेशा से गरीबों और जरूरतमंदों के लिए खड़ी रहती है. मगर सरकार सिर्फ जनता को गुमराह कर रही है. कच्चे ईधन के दाम हर जगह सस्ते हैं, लेकिन सिर्फ भारत में ही उसके दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details