उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में कल से सपा निकालेगी परिवर्तन साइकिल यात्रा - परिवर्तन साइकिल यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में समाजवादी पार्टी 27 दिसंबर से निकालेगी परिवर्तन साइकिल यात्रा. सपा महिला सभा की अध्यक्ष जूही सिंह करेंगी वाराणसी में सपा के परिवर्तन साइकिल यात्रा की अगुवाई. मिंट हाउस नरेशन से शुरू होकर आशापुर चौराहे तक संपन्न होगी सपा की परिवर्तन साइकिल यात्रा.

वाराणसी में सपा निकालेगी परिवर्तन साइकिल यात्रा
वाराणसी में सपा निकालेगी परिवर्तन साइकिल यात्रा

By

Published : Dec 26, 2021, 3:03 PM IST

वाराणसीःउत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनावी माहौल गर्माता जा रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विपक्ष की नजर जमी हुई है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरी ताकत लगाने की तैयारी में है. जिसको लेकर सपा 27 दिसंबर को वाराणसी में परिवर्तन साइकिल यात्रा निकालने की तैयारी में है. यात्रा की अगुवाई समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह करेंगी.

राजनीतिक जानकारों के अनुसार महिलाओं को रिझाने के लिए सपा महिला फ्रंट को वाराणसी में एक्टिव कर रही है. पार्टी ने यह रणनीति अपनाया है. इसके लिए समाजवादी पार्टी ने आज तैयारी पूरी कर ली है. जिला और प्रदेश अध्यक्ष जगह-जगह बूथों पर जाकर लोगों से मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- आगरा: अधूरी गौशाला पूरी करने की मांग हुई तेज, सर्द रातों में किसान बने हल्कू


महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह द्वारा जनसंपर्क व भ्रमण कार्यक्रम 27 दिसंबर को वाराणसी में प्रस्तावित है. पीड़ितों एवं शोषित को सामाजिक न्याय एवं सम्मान दिलाने के लिए प्रदेशव्यापी जनसंवाद कार्यक्रम होगा. जिसके अंतर्गत समाजवादी परिवर्तन साइकिल यात्रा का कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है. यह कार्यक्रम कल (27 दिसंबर) 12 बजे मिंट हाउस नरेशन से शुरू होकर आशापुर चौराहे तक संपन्न होगा. यात्रा में हजारों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details