लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 में भले ही समय हो, लेकिन नेताओं ने कमर कस लिया है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल इन दिनों पूर्वांचल के दौरे पर हैं. वाराणसी पहुंचे नरेश उत्तम पटेल ने स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
पूर्वांचल दौरे पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी नेताओं से की मुलाकात - Samajwadi Party State President
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर बनारस पहुंचे. यहां उन्होंने सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
मिर्जापुर से होकर बनारस पहुंचे नरेश उत्तम पार्टी के नेताओं के घर भी गए. कोरोना काल में कैंट विधानसभा अध्यक्ष विवेक यादव, पंजाब बैंड के मुख्तार हाशमी एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी के बड़े भाई प्रमोद राय की धर्मपत्नी का असमय स्वर्गवास हो गया था. इसके बाद नरेश उत्तम समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव तनुज पांडेय के घर पहुंचे और उनकी माता के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. यहां नरेश उत्तम ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी योगी सरकार की विफलताओं और समाजवादी पार्टी के सरकार की उपलब्धियों को लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी. कोरोना काल में सरकारी असफलता ने, ध्वस्त स्वास्थ्य व्यवस्था से अनेक लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है. सरकार द्वारा दी गई इस पीड़ा को जनता भूलेगी नहीं. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के साथ फूलपुर के पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, एमएलसी आशुतोष सिन्हा-लाल बिहारी यादव, प्रदेश सचिव राजू यादव, महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, हरीश नारायण सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्रा किसमिश गुरु सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.