उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: बिजली विभाग कार्यालय पर समाजवादी पार्टी का जबरदस्त प्रदर्शन - समाजवादी पार्टी का जबरदस्त प्रदर्शन खबऱ

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बिजली विभाग कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन इस्मार्ट मीटर के नाम पर धांधली और बिजली दरों में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

समाजवादी पार्टी का बिजली विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन

By

Published : Sep 23, 2019, 4:54 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग को स्मार्ट मीटर में धांधली और बिजली बिल की बढ़ोतरी का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया. हाथों में तख्ती लेकर नरेंद्र मोदी और योगी सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.

समाजवादी पार्टी का बिजली विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन

  • भेलूपुर थाना क्षेत्र बिजली विभाग कार्यालय में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धरने पर बैठे.
  • स्मार्ट मीटर के नाम पर धांधली और बिजली दरों में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग को लेकर धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया.
  • सपा नेताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चेतावनी दिया कि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वह आगे बढ़ा आंदोलन करेंगे.
  • समाजवादी पार्टी के पार्षद कमल पटेल ने कहा आज हम लोग बिजली विभाग कार्यालय पर धरना दे रहे हैं.
  • जिस तरह सरकार बार-बार कहने के बाद भी 24 घंटे बिजली नहीं दे रही है और जहां 5 रुपया से 7 रुपया यूनिट बिजली थी आज 12 रुपया यूनिट कर दिया गया.
  • उसके साथी बिजली विभाग द्वारा मीटरों के नाम पर धांधली किया जा रहा है हम सब इसका विरोध कर रहे है.

इसे भी पढ़ें-वाराणासी: बाढ़ की चपेट में आने से करोंड़ों की फसल बर्बाद, किसान परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details