उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: स्कूल फीस माफी को लेकर समाजवादी पार्टी ने निकाली पदयात्रा - वाराणसी की खबर

वाराणसी में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने फीस माफी को लेकर पदयात्रा निकाली. बीएचयू के सिंहद्वार पर पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को रोककर उनसे ज्ञापन लिया.

प्रदर्शन करते सपा कार्यकर्ता.
प्रदर्शन करते सपा कार्यकर्ता.

By

Published : Aug 13, 2020, 2:15 PM IST

वाराणसी:वैश्विक महामारी में सबसे ज्यादा प्रभावी शिक्षा जगत हुआ है. ऐसे में लोग आर्थिक मंदी के निकट पहुंच रहे हैं. फिर भी स्कूली संस्थाओं द्वारा लगातार फीस मांगी जा रही है, जिसे लेकर गुरुवार को वाराणसी में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने फीस माफी को लेकर पदयात्रा निकाला बीएचयू के सिंहद्वार पर पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को रोककर उनसे ज्ञापन लिया.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा निजी विद्यालयों में फीस माफी के लिए ‘नो क्लास, नो फीस’ के नारे के साथ सामनेघाट से लेकर जिला मुख्यालय तक पदयात्रा निकालना था, लेकिन पदयात्रा लंका चौराहे पर पहुंचते ही पुलिस प्रशासन द्वारा रोक दिया गया. लंका इस्पेक्टर द्वारा कहा गया कि आप हमें ज्ञापन सौंप दें. हम ज्ञापन को जिलाधिकारी तक पहुंचाने का काम करेंगे. इस दौरान सभी ने ज्ञापन को इंस्पेक्टर को सौंपकर लंका चौराहे पर ही पदयात्रा को समाप्त कर दिया.

सपा नेता अमन यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम लोग अभिभावकों को जागरूक करना चाहते हैं कि इस लॉकडाउन में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है, जिसमें दो वक्त की रोटी बहुत मुश्किल से मिल रही है. ऐसे समय में फीस दे पाना बहुतों के लिए मुश्किल हो रहा है. हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि फीस माफी कर अभिवावकों को राहत पहुंचाने का काम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details