उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: सपा भी उतरी कैब के विरोध में, कार्यकर्ताओं ने जलाई बिल की प्रतियां - वाराणसी में समाजवादी पार्टी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैब बिल की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी देश की अखंडता को तोड़ना चाहती है.

etv bharat
सपा कार्यकर्ताओं ने जलाई बिल की प्रतियां.

By

Published : Dec 12, 2019, 9:01 PM IST

वाराणसी: केंद्र सरकार द्वारा कैब बिल को पहले लोकसभा फिर राज्यसभा में पास कराया गया. उसके बाद अब विपक्ष बीजेपी को पूरी तरह से हर मोर्चे पर घेरने का प्रयास कर रहा है. पहले कांग्रेस पार्टी इसके विरोध में सड़कों पर उतरी. वहीं गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने CAB को काला कानून बताते हुए उसके पोस्टर और प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया.

सपा कार्यकर्ताओं ने जलाई बिल की प्रतियां.

बीजेपी देश की अखंडता कोचाह रही तोड़ना
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि भारत एकता में विभिन्नता का देश है. यहां पर हर धर्म, हर समुदाय और हर जाति के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं, लेकिन पहले बीजेपी धर्म मजहब के नाम पर राजनीति करती थी और अब खुलकर देश की अखंडता को तोड़ना चाह रही है.

साथ ही सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी की इस रणनीति को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस कानून को बीजेपी वापस नहीं लेती है तो सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

इसे भी पढ़ें:-यूपी के जांबाज 56 कैडेट्स बनेंगे भारतीय सेना का हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details