उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी पर बरसे सपा नेता, कहा- लोगों के लिए बाबा के पास नहीं है वक्त - यूपी विधानसभा चुनाव-2022

यूपी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने को विभिन्न प्रकार के दावे कर रही हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी एक बार फिर अपने बूथों को मजबूत करती नजर आ रही है. इसके लिए अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कद्दावर ब्राह्मण नेता प्रदीप तिवारी ने बूथ को मजबूत करने को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किए. वहीं, ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान उन्होंने सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कद्दावर ब्राह्मण नेता प्रदीप तिवारी से ईटीवी भारत की खास बातचीत
समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कद्दावर ब्राह्मण नेता प्रदीप तिवारी से ईटीवी भारत की खास बातचीत

By

Published : Sep 25, 2021, 4:58 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election-2022)का बिगुल बज चुका है. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने को विभिन्न प्रकार के दावे व वादें कर रही हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी एक बार फिर अपने बूथों को मजबूत करती नजर आ रही है. इसके लिए अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कद्दावर ब्राह्मण नेता प्रदीप तिवारी (Brahmin SP leader Pradeep Tiwari) ने बूथ को मजबूत करने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया.

साथ ही बूथ के कार्यकर्ताओं से मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर बातचीत की. हालांकि इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सपा नेता प्रदीप तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आओ चलें बूथ की तरफ चौपाल कार्यक्रम में पूरे पूर्वांचल में वे दौरा कर रहे हैं.

समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कद्दावर ब्राह्मण नेता प्रदीप तिवारी से ईटीवी भारत की खास बातचीत

इसे भी पढ़ें - प्रयागराज में असदुद्दीन ओवैसी की रैली आज, पोस्टर में साथ दिखे बाहुबली नेता अतीक अहमद

इसी कड़ी में वे बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी आए. उन्होंने आगे बताया कि एक नए सोच के साथ 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाकर उनकी पार्टी के नेता क्षेत्रों में सक्रिय हैं. आगे उन्होंने दावा किया कि अबकी सूबे में उनकी पार्टी को 400 सीटें मिलेंगी और पूर्ण बहुमत की सरकार अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में बनेगी.

साथ उन्होंने सूबे के योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार का अबकी सुपड़ा साफ होने वाला है. राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज शेष ही नहीं बची है. उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारी लोगों की समस्या तक नहीं सुन रहे हैं और तो और हाथ पर हाथ रखकर चुपचाप बैठ गए हैं. वहीं, बाबा जी के पास टाइम नहीं है.

इधर, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोरोनाकाल के दृश्य शायद ही कोई भूला हो. प्रदेश और देश में तमाम लोगों ने अपनों को खोया. लाखों-करोड़ों चले गए. लेकिन कोरोनाकाल में सूबे की योगी सरकार की व्यवस्थाओं को सभी ने देखा. यहां मरीजों के इलाज को न तो ऑक्सीजन था और न ही दवाएं. खैर, जब हम लोगों से बात कर रहे हैं तो वे इन्हीं समस्याओं को उठा रहे हैं.

वहीं, सपा नेता ने कांग्रेस के कद्दावर नेता व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कमलापति त्रिपाठी के पौत्र के कांग्रेस से इस्तीफा दिए जाने संबंधी सवाल के जवाब में कहा कि समाजवादी पार्टी सबको लेकर चलती है, जो भी पार्टी में आएगा उसका स्वागत है.

हालांकि, यूपी विधानसभा चुनाव में ओवैसी की भूमिका व प्रभाव पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि ओवैसी भाजपा की टीम बी के रूप में काम करते हैं. इस बात को पूरा देश जान चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details