उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर की किलेबंदी कर सपा नेता का अनोखा प्रदर्शन, लिखा-नो एंट्री बीजेपी - सपा नेता ने भाजपा का किया विरोध

यूपी के वाराणसी में शुक्रवार को किसान आंदोलन के समर्थन में और दिल्ली में किसानों को रोकने के लिए हुई किलेबंदी की तर्ज पर समाजवादी पार्टी से पूर्व पार्षद ने अपने घर के मुख्य द्वार पर भी किलेबंदी कर ली है. उन्होंने अपने घर के मुख्य दरवाजे पर नो एंट्री बीजेपी का पोस्टर भी चस्पा कर दिया है.

घर की किलेबंदी कर सपा नेता का अनोखा प्रदर्शन
घर की किलेबंदी कर सपा नेता का अनोखा प्रदर्शन

By

Published : Feb 5, 2021, 6:26 PM IST

वाराणसीःकृषि कानून के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए सड़कों पर नुकीली कील की चादर लगा दी है. जिसका विरोध विपक्ष सहित तमाम राजनीतिक पार्टियों द्वारा किया जा रहा. इस पर आक्रोशित समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा ने अपने आवास के अंदर नुकीली कील लगा कर बैरिकेडिंग कर दी है.

घर के मुख्य द्वार पर लगाया पोस्टर.

किसान आंदोलन का किया समर्थन
समाजवादी पार्टी से पूर्व पार्षद अपने परिवार के साथ किसानों के समर्थन में खड़े हो गए हैं. उन्होंने अपने दरवाजे पर एक पोस्टर भी लगा दिया है, जिस पर लिखा है- नो एंट्री बीजेपी. रविकांत विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने घर के मुख्य द्वार पर जबरदस्त किलेबंदी की है. इस किलेबंदी में लोहे की रॉड, कटीले तार, सीमेंट का डिवाइडर को शामिल किया गया है.

दिल्ली की तरह घर पर की किलेबंदी
पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा ने बताया कि आज दिल्ली में किसानों के आंदोलन को रोकने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ने उनके राहों में किलेबंदी की है. यह मेरा घर है. यह एक प्राइवेट कैंपस है. मेरे घर में कोई भाजपा का नेता न आ जाए इसलिए हमने भी किलेबंदी की है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में देश की पूरी जनता यही किलेबंदी अपने घर के बाहर करेगी. ताकि कोई भाजपा का नेता या कार्यकर्ता उनके घर में प्रवेश न कर पाए क्योंकि जैसी करनी वैसी भरनी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details