वाराणसी :यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) नजदीक है, इस चुनावी समर में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से चुनावी बिसात बिछाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश भर में परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र के सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी आगामी चुनाव की नींव मजबूत करने के लिए यूपी में दौरे कर रहे हैं.
महाराष्ट्र के सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने रविवार को वाराणसी का दौरा किया. वाराणसी पहुंचने पर सैंकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वाराणसी दौरे के समय सपा नेता अबू आसिम आजमी ने बीजेपी व यूपी सरकार पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सपा की परिवर्तन यात्रा सत्ता में बैठे लोगों का परिवर्तन करने के लिए है.
मौजूदा सरकार से लोग ऊब चुके हैं. सपा नेता अबू आसिम आजमी ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि वह 80 करोड़ लोगों को राशन दे रहे हैं. प्रधानमंत्री खुद ही 80 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा के नीचे बता रहे हैं. महंगाई दिन-रात बढ़ती जा रही हैं, लोगों की आमदनी नहीं बढ़ रही हैं.