वाराणसीः समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी ग्रामीण से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने सपा जिला अध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान पर बीती रात हुए हमले से एसपी को अवगत कराया. साथ ही कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि बीते शुक्रवार की रात अज्ञात हमलावरों ने सपा जिला अध्यक्ष पर किसी मामले से नाराज होकर भट्टी लोहता स्थित कैंप कार्यालय पर हमला किया था.
जिलाध्यक्ष ने दी थाने पर तहरीर
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान का आरोप है कि भट्टी लोहता स्थित कैंप कार्यालय पर बीती रात अज्ञात हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीती रात शुक्रवार को 3 चार पहिया वाहनों से आए 10 से अधिक असलहा धारियों ने भद्दी-भद्दी गालियां एवं जान से मारने की धमकी देते हुए कैंप कार्यालय पर तोड़फोड़ की. साथ ही कुछ सामान उठाकर ले गए. हमलावरों ने आसपास के लोगों को भी धमकाया. घरों के अंदर चले जाने के लिए ललकारा. इस संबंध में सुजीत यादव ने हमलावरों के खिलाफ लोहता थाने में तहरीर दर्ज कराई है.