उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समाधान दि‍वस पर अलग-अलग थानों में पहुंचे अधिकारी, सुनी लोगों की फरियाद

वाराणसी में शनि‍वार को सभी थानों पर समाधान दि‍वस का आयोजन कि‍या गया. जहां, न सि‍र्फ जनता की समस्‍याओं को सुना और बल्‍कि‍ उनके समाधान के लि‍ये संबंधि‍त वि‍भाग के अधि‍कारि‍यों-कर्मचारि‍यों को भी वि‍शेष तौर पर नि‍र्देशि‍त कि‍या. समाधान दि‍वस पर पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश कैण्ट थाना पहुंचे तो जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रोहनियां थाने पर जनसुनवाई की.

By

Published : Jul 25, 2021, 3:36 AM IST

समाधान दि‍वस का आयोजन
समाधान दि‍वस का आयोजन

वाराणसी: शनि‍वार को वाराणसी के सभी थानों पर समाधान दि‍वस का आयोजन कि‍या गया. इस दौरान थानों पर पहुंचे वाराणसी के आला प्रशासनि‍क और पुलि‍स अफसरों ने न सि‍र्फ जनता की समस्‍याओं को सुना और बल्‍कि‍ उनके समाधान के लि‍ये संबंधि‍त वि‍भाग के अधि‍कारि‍यों-कर्मचारि‍यों को भी वि‍शेष तौर पर नि‍र्देशि‍त कि‍या. वहीं एडीजी जोन बृज भूषण ने लोहता थाने पर तो पुलि‍स कमि‍श्‍नर ए.सतीश गणेश ने कैंट थाने पर जबकि‍ वाराणसी के जि‍लाधि‍कारी कौशल राज शर्मा ने रोहनि‍या थाने पर आम जनता की फरि‍याद सुनी.



वाराणसी ग्रामीण क्षेत्र के लोहता थाना पर पहुंचे वाराणसी जोन के एडीजी बृज भूषण ने आम जनता की समस्‍याओं को सुना. इस दौरान काफी संख्‍या में लोगों ने पुलि‍स अधि‍कारी के समक्ष अपनी अपनी समस्‍याओं के समाधान के लि‍ये गुहार लगाई. ज्‍यादातर मामले जमीनी वि‍वाद के ही सामने आये. एडीजी जोन ने सभी समस्‍याओं के त्‍वरि‍त नि‍स्‍तारण के लि‍ये संबंधि‍त अफसरों और कर्मचारि‍यों को दि‍शा-नि‍र्देश जारी कि‍ये हैं.

पुलिस कमिश्नर पहुंचे कैण्ट थाने व जिलाधिकारी ने रोहनियां थाने पर की जनसुनवाई

वहीं पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश ने थाना कैण्ट में फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण के लि‍ये सम्बन्धित अफसरों और कर्मचारि‍यों को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए. वहीं जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा, पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण अमित कुमार वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा थाना रोहनिया पर जनसुनवाई की गई. इस दौरान फरियादियों की समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण के लि‍ये सम्बन्धित अधि‍कारि‍यों को आवश्यक आदेश-निर्देश दिया गया. वहीं इसी प्रकार वाराणसी के अन्य थानों पर पुलिस अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को सुना और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए. जहां थाना दिवस पर अपने बीच उच्च अधिकारियों को पाकर आम जनता में भी अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान होने की खुशी देखी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details