उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम का एक्शन: अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन न कराने पर नौ अधिकारियों के रुके वेतन - Administrative news of Varanasi

वाराणसी में लगातार शासकीय कामों में बरती जा रही लापरवाही को लेकर डीएम एक्शन में हैं. लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. साथ ही उन्हें जल्द कार्य सुधारने का आदेश भी दिया है. डीएम के एक्शन वाले तेवर से अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल है.

अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन न कराने पर डीएम ने नौ अधिकारियों के रोके वेतन
अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन न कराने पर डीएम ने नौ अधिकारियों के रोके वेतन

By

Published : Oct 1, 2021, 10:17 AM IST

वाराणसी:वाराणसी जिले (Varanasi) में लगातार शासकीय कामों में बरती जा रही लापरवाही को लेकर डीएम एक्शन (DM action in Varanasi)में हैं. लापरवाही को लेकर नाराजगी जताते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. साथ ही उन्हें जल्द कार्य सुधारने का आदेश भी दिया है. डीएम के एक्शन वाले तेवर से अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल है.

बता दें कि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शासकीय योजनाओं को बढ़ावा देने को लेकर बीते दिनों जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति संग बैठक की थी, जहां उन्होंने शासकीय योजना अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर अधूरे काम देखें.

इसके बाद उन्होंने प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, करौंदी की ओर से उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार अति महत्वपूर्ण शासकीय योजना अप्रेंटिसशिप पोर्टल https:// apprenticeshipindia.org/ पर रजिस्ट्रेशन न कराने वाले विभाग के अधिकारियों का वेतन रोक (Salaries of nine officers stopped for not registering on apprenticeship portal) दिया है.

इसे भी पढ़ें - UP Assembly Election 2022: UP में इस कारण हो सकती है सपा संग तृणमूल की गठजोड़

जिलाधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि अब विभागाध्यक्षों की ओर से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने संबंधी प्रमाणपत्र प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, करौंदी को दिए जाने के बाद ही वेतन आहरण किया जाना संभव होगा.

बता दें कि अधिशासी अभियन्ता, बैराज खंड, अधिशासी अभियन्ता मूसा खण्ड, अधिशासी अभियन्ता सोन यांत्रिक निर्माण खंड, महाप्रबन्धक जल संस्थान, अधिशासी अभियन्ता बन्धी प्रखंड, अधिशासी अभियन्ता माईनर इरीगेशन वरूणापुरम सिगरा, अधिशासी अभियन्ता बैराज यांत्रिक, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप प्रखण्ड प्रथम, अनुरक्षर खंड बलुआघाट रोड, सिगरा, अधिशासी अभियन्ता, लिफ्ट सिंचाई निर्माण खण्ड सहित कुल 9 अधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है.

जानकारी के मुताबिक पिछले काफी समय से लापरवाही के मामले सामने आ रहे थे. लेकिन इस बात की कोशिश की जा रही थी कि किसी तरह से अधिकारी अपने कामों को सुनियोजित तरीके से करें और नियमित रूप से अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराए. लेकिन ऐसा न करने की सूरत में आखिरकार डीएम ने नौ अधिकारियों के वेतन रोकने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details