उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी लॉकडाउन: साझा संस्कृति मंच ने 480 परिवारों को बांटी राहत सामग्री - साझा संस्कृति मंच

यूपी के वाराणसी में लॉकडाउन के दौरान साझा संस्कृति मंच ने 480 परिवारों को राहत सामग्री बांटी. इसके साथ ही चौराहों पर मुस्तैदी से कार्यरत पुलिस और होमगार्ड के जवानों के लिए भी किट का वितरण किया गया.

साझा संस्कृति मंच ने 480 परिवारों को बांटी राहत सामग्री
साझा संस्कृति मंच ने 480 परिवारों को बांटी राहत सामग्री

By

Published : Apr 5, 2020, 3:09 PM IST

वाराणसी:जिले के लॉकडाउन के दौरान परेशानी से जूझ रहे जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाने का अभियान जारी है. साझा संस्कृति मंच की तरफ से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में मिलाकर कुल 480 परिवारों को राहत सामग्री बांटी गई. इस अभियान को वाराणसी के आम जनता, व्यापारी, प्रबुद्ध वर्ग का बेहतरीन सहयोग मिल रहा है.

480 परिवारों को बांटी गई राहत सामग्री
नई बस्ती, शिवपुर, सोना तालाब, नक्की घाट, हुकुलगंज एवं ग्रामीण क्षेत्र में चोलापुर विकास खंड में धरसौना, मुनारी चिरईगांव विकास खंड के खालिस पुर, रसूलगढ़, दनियालपुर एवं आराजी लाइन विकास खंड के असवारी, मेंहदीगंज, वीरभान पुर, हरसोस आदि गांवो में पहले से चिन्हित कुल 480 परिवारों को राहत किट पहुंचाई गई. इस किट में 5 किलो दाल, आटा, चावल एक किलो नमक और एक तेल की बोतल, साबुन, मास्क आदि राहत सामग्री है.

पुलिस और होमगार्ड के जवानों को बांटे गए किट
चौराहों पर मुस्तैदी से कार्यरत पुलिस और होमगार्ड के जवानों के लिए भी किट का वितरण किया गया. इस किट में मास्क, साबुन, ग्लूकोस, जूस और पानी की बोतल दी गई. किट के साथ रखे एक पर्चे में आपदा के समय उनके उत्कृष्ट सेवा भाव के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details