वाराणसी: होली का पर्व नजदीक है और हर कोई होली के हर्षोल्लास और उमंग में डूबा हुआ है. वहीं इन दिनों हर किसी के मन में एक डर भी है, यह डर कोरोना वायरस का है. इसको लेकर लगातार भारत सरकार और सामाजिक संस्थाओं से लेकर हर जानकार मास्क पहनकर बराबर हाथ धोते रहने और बचाव के अन्य तरीके अपनाने की सलाह दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज धर्म नगरी वाराणसी में होली के पावन मौके पर धार्मिक कृतियों के जरिए खुद को सुरक्षित रखने का एक अनोखा संदेश दिया गया. साधु-संतों ने मुंह पर मास्क लगाकर फूलों की होली खेली.
इस अनोखे संदेश में वाराणसी के साधु-संतों ने फूल, गुलाल संग जमकर होली खेली और भजन गाकर होली के उमंग को बनाए रखा, लेकिन इस दौरान साधु-संतों से लेकर यहां मौजूद संगीतकारों ने अपने मुंह पर मास्क लगाए रखा था. इस मास्क को लगाए जाने के पीछे वजह थी कि लोगों तक यह संदेश पहुंचे कि होली का उमंग और उत्साह कम न हो, लेकिन खुद को सुरक्षित रखते हुए इस का आनंद उठाएं.