वाराणासीः चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत अंदर बजड़े पर फिल्मी गाना बजाना मालिक व चालक को भारी पड़ गया. बीच गंगा में दो बजड़े एक साथ जोड़कर जमकर फिल्मी गाने बजाए गए. इस दौरान सौ की संख्या में मौजूद युवक युवती जमकर ठुमके लगाते नजर आए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस हरकत में आई और बजड़े के मालिक और चालक पर विधिक कार्रवाई की. चौक थाने में इनके ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया.
पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी राम सेवक गौतम के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त राजेश पांडेय जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय के कुशल निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र व उनकी टीम द्वारा आज दिनांक 30/12/2022 को 15:30 बजे मणिकर्णिका घाट के सामने गंगा जी में तीन बजड़े जो आपस में रस्सियों से जुड़े हुए थे को रोका गया.
इसके ऊपर लगभग 100 स्त्री एवं पुरुष सवार थे. बजड़े पर दो डीजे साउंड मय एम्प्लीफायर के लगा हुआ था और तेज ध्वनि में गाना बज रहा था. लोग डांस कर रहे थे, जिससे जलयान की खतरनाक स्थिति हो गई थी और जीवन भय उत्पन्न हो सकता था. डीजे को उतरवाकर पुलिस कब्जे में लिया गया और यात्रिगणों को सुरक्षित गंतव्य तक भिजवाया गया एवं बजड़े पर मौजूद मालिक व चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई. उच्चाधिकारीगण के माध्यम से इनके लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी प्रेषित की जा रही है.
अभियुक्तगणों का विवरण
1.राकेश सहनी पुत्र सुक्कू प्रसाद निवासी त्रिलोचन महादेव A 3/62 थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी
2.बाबू पुत्र स्वर्गीय सुरेश निवासी प्रहलाद घाट थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी
3.अंकुर पुत्र सीधे निवासी सुजाबड़ पड़ाव थाना मुगलसराय जनपद चंदौली
4.राम विलास पुत्र झब्बर निवासी सराय मोहना थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी
अपराध का विवरण
1. मु0अ0सं0 131/2022 धारा 280,282 IPC थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी
पढ़ेंः वाराणसी में गंगा आरती के बाद धंसा शीतला घाट, हड़कंप