उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: सदर तहसील के 4 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, दफ्तर दो दिनों के लिए बंद - वाराणसी कोरोना अपडेट

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मंगलवार को कोरोना के 222 नए मामले सामने आए. वहीं कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई. डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर तहसील के अधिकारी समेत 4 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं, जिसके कारण 2 दिनों के लिए तहसील को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

वाराणसी में मिले कोरोना के 222 मरीज.
वाराणसी में मिले कोरोना के 222 मरीज.

By

Published : Sep 30, 2020, 3:47 AM IST

वाराणसी: जिले में मंगलवार को कोरोना ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया. बीएचयू से मिली रिपोर्ट के आधार पर जिले में 222 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मंगलवार को जिले में कुल 222 नए मरीज मिले हैं. जबकि इस बीमारी से 3 मरीजों की मौत भी हो गई. उन्होंने बताया कि संक्रमित आए मरीजों में सदर तहसील के अधिकारी समेत 4 कर्मचारी संक्रमित हैं, जिसके कारण 2 दिनों के लिए तहसील को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

इस दौरान परिसर को पूरी तरीके से सैनेटाइज कराया जाएगा. इसके साथ ही यदि तहसील का कोई कर्मचारी बुखार या वायरल की चपेट में है तो सभी को जांच कराने का आदेश दिया गया है. गौरतलब है कि मंगलवार को तहसील दिवस होता है, जहां दूरदराज से लोग अपनी समस्याओं को लेकर के आते हैं. पिछले कुछ दिनों से तहसील के कुछ अधिकारी और कर्मचारियों को बुखार व सिर दर्द की शिकायत थी. इसके बाद उन लोगों ने अपनी कोरोना जांच कराई, जिसमें 4 लोग संक्रमित पाए गए.

इसी के साथ जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 13224 हो गई है. वहीं 11393 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक इस बीमारी से कुल 216 लोगों की मौत हो गई है. जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1615 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details