उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Film Festival in Varanasi: भारत और रसिया के संबंधों को अब मजबूत करेगी ये रूसी फिल्में, जनिए कैसे? - संस्कृति मंत्री सेर्गेई ओब्रीवालिन

काशी नगरी में ताम दिवसीय रूसी फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जहां वाराणसी के जेएचवी सिनेमा के ऑडिटोरियम में 5 फिल्मों को फ्री में लोगों को दिखाया जाएगा.

वाराणसी
वाराणसी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 6:42 PM IST

वाराणसी:भारत और रूस के संबंध पहले से ही मजबूत हैं. इसे और मजबूत करने के लिए रशियन सरकार अब पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फिल्म महोत्सव का आयोजन करने जा रही है. 25 अगस्त से शुरू होने वाले इस फिल्म महोत्सव में रूस की 5 हिट फिल्में दिखाई जांएगी. यह फिल्में 25 अगस्त से 27 अगस्त तक एक मॉल में बड़े पर्दे पर फ्री में दिखाई जाएंगी. इस दौरान रसिया के उप संस्कृति मंत्री सेर्गेई ओब्रीवालिन भी मौजूद रहेंगे.

वाराणसी में रूस की फिल्में मुफ्त दिखाई जाएंगी.

वाराणसी में रूसी फिल्म महोत्सवःमिनिस्ट्री ऑफ रशियन फिल्म फेडरेशन से जुड़ी रबियत ओसेवा ने बताया कि बनारस शहर हमेशा से ही अपनी सांस्कृतिक भव्यता और दिव्यता के लिए जाना जाता रहा है. बनारस की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत और इतिहास से पूरी दुनिया वाकिफ है. अब इसी अनूठे शहर में एक अनूठा फिल्म महोत्सव यानी रूसी फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.


बनारस के स्थानीय लोगों में जोशःरबियत ओसेवा नेबताया कि बनारस में रूसी फिल्म महोत्सव का आयोजन पहली बार हो रहा है. इस वजह से बनारस के स्थानीय लोगों में जोश देखा जा रहा है. सिनेमा प्रेमी अपने शहर में रूसी फिल्म महोत्सव को लेकर काफी चर्चा कर रहे हैं. इस महोत्सव के आयोजन को पीआर और इवेंट मैनेजमेंट जगत की‌ मशहूर शख्सियत वसीम अख्तर और राबिया अख्तर सफल और सुगम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे‌ हैं. दोनों ने पहली बार बनारस में रूसी फिल्म महोत्सव के आयोजन को लेकर‌ खुशी जताई और स्थानीय लोगों से वादा किया कि वे इस आयोजन को पूर्णतः सफल बनाने का पूरा प्रयास करेंगे.

30 से भी अधिक देशों में होस्टःउल्लेखनीय है कि इस तीन दिवसीय रूसी फिल्म महोत्सव का आयोजन 25 से 27 अगस्त 2023 के बीच बनारस कंटोनमेंट इलाके के मॉल रोड पर बने जेएचवी सिनेमा के ऑडिटोरियम 3 में किया जाएगा. दुनिया भर में अब तक 30 से भी अधिक देशों ने रूसी फिल्म महोत्सव का होस्ट किया जा चुका है या फिर इन देशों ने अपने फिल्म महोत्सवों में रूसी फिल्मों को शामिल किया है. ऐसे देशों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, चीन, लातिन अमेरिका, मध्य पूर्वी देशों, सीआईएस, यूरोपीय देशों का भी शुमार है. जहां अब तक 160 फीचर फिल्मों का प्रदर्शन किया जा चुका है. पिछले 3 सालों में 8.5 मिलियन यानी 85 लाख लोगों ने ऑनलाइन, ऑफलाइन और आउटडोर में रूसी फिल्मों के अलावा वेब सीरीज और एनिमेशन फिल्मों का भी लुफ्त उठाया है.

यह भी पढ़ें- स्ट्रीट वेंडर्स को CM योगी आदित्यनाथ ने दिया तोहफा, पांच लाख का मिलेगा दुर्घटना बीमा, जानिए क्या कहा

यह भी पढ़ें- चंद्रयान-3 की सफलता पर बोले सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का सपना हुआ पूरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details