वाराणसी: सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के मौके पर पूरे देश में बीजेपी की तरफ से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलग-अलग जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की.
इसमें पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में शामिल हुए. चौराहे पर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यूनिटी की शुरुआत की गई और प्रदेश अध्यक्ष ने भी इस दौड़ में हिस्सा लिया. रन फॉर यूनिटी में शामिल होने के बाद स्वतंत्र सिंह ने पटेल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की.
रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के उपलक्ष में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 1947 में भले आजादी मिल गई थी, लेकिन अखंड भारत का जो स्वरूप वर्तमान में दिख रहा है उसका श्रेय सरदार वल्लभ भाई पटेल हो जाता हैं.