उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सावन में घर बैठे करिए काशी विश्वनाथ का रुद्राभिषेक, बस करना होगा ये काम - काशी की न्यूज

अगर आपको सावन के सोमवार पर विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक करना है तो आपको उसके लिए क्या करना होगा चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Aug 9, 2023, 1:52 PM IST

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ रही संख्या और सावन में हो रही भीड़ के दृष्टिगत सुविधाओं में कमी की वजह से श्रद्धालु परेशान है. हालांकि अब श्रद्धालुओं को इस तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा और सोमवार को भी बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक श्रद्धालु कर सकेंगे. इसके लिए विश्वनाथ मंदिर में विशेष व्यवस्था शुरू की गई है.


श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ से दी गई जानकारी के अब तक सावन में होने वाली श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या के चलते श्रद्धालु सोमवार को रुद्राभिषेक नहीं करा पाते थे. इससे बाबा के भक्तों को निराशा हाथ लगती थी. श्रद्धालुओं की इसी मांग को देखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा सावन के सोमवार के दिन ऑनलाइन रुद्राभिषेक कराने की व्यवस्था शुरू की गई है. बीते सोमवार को इसका ट्रायल किया गया, जिसमें तीन चार टिकट काटकर एक साथ इसमें रुद्राभिषेक की व्यवस्था की गई. यह ट्रायल सफल रहा.



श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक डॉ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि ऑनलाइन रुद्राभिषेक कराने की व्यवस्था मंदिर में पहले से ही है. इसका पूर्व में ही 700 रुपए का टिकट निर्धारित है. पहले यह व्यवस्था सावन के सोमवार के दिन लागू नहीं होती थी, लेकिन इसको फिर से शुरू किया गया है, ताकि सोमवार के दिन श्रद्धालु घर बैठे ही ऑनलाइन रुद्राभिषेक, ज्योतिर्लिंग का दर्शन और स्वर्ण शिखर का दर्शन कर सकें. इसके लिए मंदिर की वेबसाइट www.shrikashivishwanath.org पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है. अगले सोमवार को यह और भी भव्य रुप से किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details