वाराणसी:जिलाधिकारी और नगर आयुक्त ने गुरुवार को वाराणसी में 200 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होने वाले कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष का निरीक्षण किया. विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस इस कंवेंशन सेंटर के उद्धघाटन में अभी 2 माह का समय लगेगा. जैपनीज और इंडियन कोलेब्रेशन का यह प्रोजेक्ट जल्द बनकर तैयार होने वाला है.
जैपनीज और इंडियन कोलेब्रेशन का है प्रोजेक्ट
इस संबंध में जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि भारत और जापान के सहयोग से बहुत बड़ा कन्वेंशन सेंटर वाराणसी में बन रहा है. इसका नाम 'रुद्राक्ष' है. इसी 'रुद्राक्ष' के प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन कार्य की प्रगति को जानने और इसकी समीक्षा करने के लिए कमिश्नर, नगर निगम और हम लोगों की टीम यहां आई हुई है. इसका हर महीने परीक्षण किया जाता है. मुख्यमंत्रीजी के द्वारा भी इसका निरीक्षण किया गया था. इसके निर्माण में कोरोना की वजह से देरी हुई है. कुछ कार्य पूरे हो चुके है और कुछ के फर्निशिंग का कार्य चल रहा है. इसका कार्य तेजी से हो इसके लिए सीपीडब्ल्यूडी और जापान की कार्यदायी संस्था फुजिता को निर्देश दिए गए हैं. 15 से 20 दिन बाद इसका दुबारा परीक्षण किया जाएगा. इसकी रिपोर्ट भारत सरकार शहरी विकास मंत्रालय को भेजी जा रही है. हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द यह प्रोजेक्ट पूरा हो और इसका उद्धघाटन हो, ताकि शहरवासियों को इसका लाभ मिल सके.
पार्किंग की भी होगी सुविधा
नगर आयुक्त गौरांग राठी ने कहा कि यह कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष के नाम से बनाया जा रहा है. यह जैपनीज और इंडियन कोलेब्रेशन का प्रोजेक्ट है. इसमें स्टेट ऑफ दी आर्ट जैसी फैसिलिटीज होगी. कोई भी इवेंट करवाने के लिए इसमें जो सिस्टम होगा चाहे वह ऑडियो या परफॉर्मेंस का हो वह बेस्ट इन द वर्ल्ड होंगे. इस तरह से ये इंडिया में वन ऑफ द बेस्ट कंवेंशन सेंटर के रूप में बनके उभरेगा. इसमें पार्किंग की भी सुविधा होगी. इस सेंटर में 12 सौ से लेकर 14 सौ लोग कोई भी इवेंट देख सकते हैं. इसके अलावा यहां हस्तशिल्प, हथकरघा आदि के वार्षिक मेलों के आयोजन की भी व्यवस्था की जाएगी. इसमें शहर के लोगों के लिए छोटे-छोटे इवेंट भी रखे जाएंगे. वहीं, हमारी कोशिश होगी कि इस कन्वेंशन सेंटर में साल भर कोई न कोई एक्टिविटी होती रहे और ये सेंटर अपने आप में एक्टिविटी सेंटर के रूप में बनकर उभरे.