उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में पहली बार आयोजित हुआ महामारी प्रशिक्षण, नेपाल और बांग्लादेश के प्रतिनिधि भी पहुंचे - epidemiology training program Varanasi

वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर (Rudraksh Convention Center of Varanasi ) में आयोजित महामारी विज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार पहुंचीं. जहां उन्होंने हेल्थ सेक्टर में किए जा रहे कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी दी.

राज्यमंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार
राज्यमंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार

By

Published : Feb 22, 2023, 4:59 PM IST

राज्यमंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार बोली.

वाराणसीःकेंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार बुधवार को वाराणसी दौरे पर पहुंची. जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद रुद्राक्ष सेंटर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने प्रशिक्षण संग हेल्थ सेक्टर में किए जा रहे कार्यों के बारे में लोगों को बताया.

वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 3 दिवसीय क्षेत्रीय महामारी प्रशिक्षण, साउथ ईस्ट एशिया रीजन सम्मेलन 2023 का आयोजन किया गया है. जहां बुधवार को केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची. कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंंने कहा कि, आज काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के साथ अन्य कार्यक्रमों के उद्घाटन का सौभाग्य मिला है.

वाराणसी में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पहली बार हो रहा है. जो 24 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में आरोग्य मंत्रालय, स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से इस ट्रेनिंग की आवश्यकता को समझ कर संचालित किया गया है. ऐसी ट्रेनिंग के जरिए कांफ्रेंस के माध्यम से तमाम तरीके की बीमारियों से जंग लड़ी जा सकती है. जिसकी तस्वीर कोरोना काल में दिखाई दी. उन्होंने बताया कि, आज ट्रेनिंग सेशन में भारत सरकार के साथ उत्तर प्रदेश सरकार, बांग्लादेश और नेपाल के प्रतिनिधि यहां सम्मिलित हुए हैं. इसके साथ अलग-अलग संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद हैं.

सरकार हेल्थ सुविधा पर दे रही ध्यान-केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि, इस कार्यक्रम के माध्यम से अलग-अलग चर्चाएं होंगी. वो निश्चित तौर पर पॉलिसी मेकिंग में मदद करेंगी. इसके साथ ही कार्यक्रम में बेस्ट प्रैक्टिसेज बताई जाएंगी. जो हमें एक नई दिशा देंगी. हेल्थ सुविधाओं को बताते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि, संकट काल के बाद भी सरकार इसकी तरफ ध्यान दे रही है. उसको लेकर के सरकार आयुष्मान हेल्थ भारत मिशन के तहत सभी राज्यों को एक फाइनेंस सपोर्ट दे रही है. जिसमें नए आईसीयू बेड लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Varanasi News: बाइक के नंबर प्लेट पर लिखा 'योगी सेवक', पुलिस ने किया 6 हजार का चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details