वाराणसी:धर्म की नगरी काशी में विश्व शांति की कामना के लिए अस्सी घाट पर राम जानकी मंदिर में सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का रुद्राभिषेक किया गया. मान्यता यह है कि सावन में भगवान शंकर का केवल नाम लेने से ही व्यक्ति की सारी मनोकामना पूर्ण हो जाती है. ऐसे में अगर रुद्राभिषेक किया जाए तो हर मनोकामना पूरी होती है.
भक्तों की जुटी भीड़-
- अस्सी घाट पर स्वामी पंजाबी जी महाराज के जन्म उत्सव पर आयोजित इस रुद्राभिषेक में देश के अलग-अलग राज्यों से भक्त काशी आते हैं.
- काशी आकर भक्त भगवान शंकर का सामूहिक रुद्राभिषेक करते हैं.
- वैदिक मंत्रों के बीच भक्तों ने बाबा का अभिषेक किया.
- गणेश पूजन के बाद पंचामृत, दूध, दही, घी, शर्करा, शहद से भी शिवलिंग को स्नान कराया गया.
सावन के तीज के अवसर पर विश्व कल्याण हेतु सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का पूरे विधि-विधान से पूजन किया गया. रुद्राभिषेक किया जा रहा है, जिससे भगवान शिव प्रसन्न हो और देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में शांति रहे.