उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लाइट एंड साउंड शो के दौरान हंगामा, पर्यटकों ने लगाया मारपीट का आरोप

वाराणसी में लाइट एंड साउंड शो के दौरान हंगामा हो गया. आरोप है कि पुरातात्विक गेट पर खड़े कर्मचारियों ने पर्यटकों के साथ अभद्रता की. इसको लेकर पर्यटकों में नाराजगी देखने को मिली. वहीं पुरातत्व अधीक्षण डॉक्टर नीरज सिन्हा का कहना है कि 50 से अधिक पर्यटक पहुंच गए थे. जबकि 50 से अधिक लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा सकता.

Uproar in Varanasi
लाइट एंड साउंड शो के दौरान हंगामा

By

Published : Nov 19, 2020, 2:21 PM IST

वाराणसीःसारनाथ स्थित पुरातात्विक खंडहर परिसर में मंगलवार देर शाम को लाइट एंड साउंड शो का संचालन शुरू हो गया. शो के दौरान पर्यटकों और कर्मचारियों के बीच धक्का-मुक्की हो गई. दरअसल, पुरातात्विक खंडहर के प्रवेश गेट पर कर्मचारियों ने कुछ पर्यटकों को धक्का देकर गेट के बाहर कर दिया. इससे पर्यटक नाराज हो गए और पर्यटकों और कर्मचारियों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई.

पहले दिन निराश होकर लौट गए थे पर्यटक
लाइट एंड साउंड शो सोमवार को शुरू होने से पहले ही लेजर प्रोजेक्टर के रैम में खराबी के चलते वह नहीं चला. एक घंटे इंतजार के बाद पर्यटक निराश होकर वापस चले गए. दूसरे दिन निजी कंपनी डिजिटल के प्रोजेक्ट मैनेजर शत्रुघ्न सिंह की टीम ने दोपहर में ही खराबी को दूर करने की बात कही. मैनेजर शत्रुघ्न का कहना है कि सोमवार को खराबी के चलते लाइट एंड साउंड शो नहीं चल पाया था, लेकिन खराबी को ठीक कर मंगलवार को शो चलाया गया. उन्होंने कहा अभी शो ट्रायल पर चल रहा था. जिससे आने वाली खराबी को दूर किया जा सके.

पर्यटकों के साथ अभद्रता

बताया जा रहा है मंगलवार को लाइट एंड साउंड शो को देखने पहुंचे पर्यटकों के साथ अभद्रता की गई. पर्यटकों ने पुरातात्विक खंडहर गेट पर खड़े कर्मचारियों पर अभद्रता का आरोप लगाया. पर्यटकों का कहना है जब वह शो देखने पहुंचे, तो गेट पर खड़े कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें जबरन वहां से भगा दिया गया. वहीं पुरातत्व अधीक्षण डॉक्टर नीरज सिन्हा ने बताया शो को देखने 50 से अधिक पर्यटक पहुंच गए थे, जबकि 50 से अधिक लोगों को प्रवेश किसी भी हाल में नहीं दिया जा सकता.

इसे पढ़ेंः कोविड-19 भी नहीं तोड़ पाया काशी की 450 साल पुरानी ये परंपरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details