वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रशासन से नाराज छात्रोंं ने एक बार फिर शुक्रवार को हंगामा करते हुए अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए. संकाय में पीजी की सीट बढ़ाने और अन्य मांगों को लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों का विरोध शनिवार को जारी रहा है. दूसरे दिन यानी की शनिवार को भी छात्र अपने मांगो को लेकर अड़े हुए हैं. छात्रो का कहना है कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन निर्धारित मांगो के अनुसार सीटें बढ़ा देता तो हमे ये विरोध नही करना पड़ता. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन मनमानी कर रहा है.
बीएचयू प्रशासन से नाराज आयुर्वेद संकाय के छात्रों ने किया हंगामा, अनिश्चितकाली धरने पर बैठे - BHU प्रशासन
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयुर्वेद संकाय के छात्रों ने मांगें पूरी न होने पर हंगामा करते हुए धरने पर बैठे हुए हैं. पिछले दो सालों से आयुर्वेद संकाय के छात्र फैकल्टी में पीजी की सीट में बढ़ोतरी को लेकर यह प्रदर्शन कर रहे हैं.
सीट वृद्धि की मांग को लेकर छात्र लामबंद :धरनारत छात्रों का कहना है कि विगत दो वर्षो से सभी छात्र सीट बढ़ोतरी को लेकर प्रयासरत हैं. लेकिन BHU प्रशासन हमें सिर्फ मूर्ख बनाया जा रहा है. हम जब भी हमारी मांगों को उठाते है तब महज आश्वासन देकर बेवकूफ बना दिया जाता है. हर बार BHU प्रशासन कहता है कि उनके पास पर्याप्त कोष नहीं है, लेकिन "क्या ऐसा सिर्फ आयुर्वेद संकाय के लिए ही है. विद्यार्थियों ने कहा कि आयुर्वेद संकाय में पीजी सीट एक दशक पूर्व ही बढ़ जानी चाहिए थी. लेकिन आज तक सीटों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. यह भी पढ़े-बीएचयू में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप्प, मरीज परेशान