वाराणसी:हमेशा से सिर्फ हिंदुओं को साथ लेकर चलने वाली आरएसएस अब मुस्लिम समुदाय का समर्थन करने लगी है. इसका उदाहरण गुरुवार को वाराणसी में देखने को मिला. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कद्दावर नेता इंद्रेश कुमार गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे.
मुस्लिम समुदाय अधिवेशन में वाराणसी पहुंचे RSS नेता इंद्रेश कुमार - muslim
आरएसएस अब हिंदू समुदाय के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय का भी समर्थन कर रही है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इंद्रेश कुमार मुस्लिम समुदाय के अधिवेशन में हिस्सा लेने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
मुस्लिम समुदाय के अधिवेशन में हिस्सा लेने पहुंचे आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार.
मुस्लिम हितैषी बनी आरएसएस-
- लोकसभा चुनाव 2019 में एक बार फिर भारी मतों के साथ बीजेपी की सरकार बनी.
- माना जा रहा कि इस बार मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाजपा का खुलकर समर्थन किया.
- इसकी वजह से यह बड़ी जीत हासिल हो सकी है.
- यही वजह है कि आरएसएस हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों को साथ लेकर चलने की प्रयास में जुट गई है.
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इंद्रेश कुमार मुस्लिम समुदाय के अधिवेशन में हिस्सा लेने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे.
- इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, सपा और बसपा समेत सभी विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.
मुस्लिम समुदाय के लोगों को हमारे खिलाफ भड़काया गया, लेकिन उन्हें यह समझ में आया कि बीजेपी और आरएसएस उनके फायदे की सोच रही है. इसलिए बीजेपी को 2019 में बड़ी जीत मिली.
-इंद्रेश कुमार, सीनियर लीडर, आरएसएस
Last Updated : Jul 4, 2019, 10:25 PM IST