वाराणसीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों यूपी के दौरे पर आये हुए हैं. वे प्रदेश के जिलों में संघ की मजबूती के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. अभी हाल ही में उन्होंने गोरखपुर का दौरा किया था. इसके बाद अब वे वाराणसी पहुंचे हैं. संघ प्रमुख ने बुधवार को गाजीपुर में बाबा हथियाराम मठ में दर्शन पूजन करने के बाद देर रात वाराणसी पहुंचकर विश्राम किया और शाम को वो दशाश्वमेघ घाट पर होने वाली नियमित गंगा आरती में पहुंचेंगे. फिलहाल आज सुबह सूर्य उदय के साथ ही योग साधना करने के बाद संघ प्रमुख ने पदाधिकारियों और संघ के स्वयंसेवकों के साथ मुलाकात की.
संघ के सूत्रों का कहना है कि सरसंघचालक मोहन भागवत 27 मार्च तक काशी प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वो विश्व संवाद केंद्र पर काशी प्रांत के सभी प्रमुख पदाधिकारियों के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण बैठक में भी शामिल होंगे. बुधवार देर रात वे काशी पहुंचे. इसके बाद संघ प्रमुख ने यहां मौजूद काशी क्षेत्र के संघ पदाधिकारियों से उनका परिचय प्राप्त करने के साथ एक छोटी सी बैठक भी की है.
फिलहाल आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी और काशी प्रांत के सभी प्रचारक वाराणसी पहुंच जाएंगे. आज सुबह से ही अलग-अलग सत्र की बैठकों की शुरूआत हुई है. इस बैठक में संगठन के साथ ही संगति हम शाखा कुटुंब प्रबोधिनी को बढ़ावा देने के बारे में कई महत्वपर्ण निर्णय लिये जाएंगे.