वाराणसी :कैंट जीआरपी पुलिस ने शनिवार को कैंट स्टेशन से एक युवक के बैग से 27 लाख से अधिक रुपए बरामद किए. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक इन रुपयों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है. जीआरपी मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है.
जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि पुष्कर मेला एवं आगामी निकाय चुनाव को लेकर कैंट स्टेशन पर जीआरपी कैंट प्रभारी हेमन्त सिंह की ओर से रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. प्लेटफार्म नंबर आठ पर प्रभारी ने एक युवक अभिनीत कुमार सिंह का पिट्ठू बैग चेक किया तो उसके बैग से 27 लाख 48 हजार 220 रुपये बरामद हुए. पुलिस ने काफी पूछताछ की तो युवक ने बताया कि नालंदा जिला बिहार से फरक्का एक्सप्रेस से वह सुबह आया था. वापसी में फरक्का एक्सप्रेस से उसको जाना भी था. रुपयों के विषय में उसको कोई जानकारी नहीं है. रुपये किसी दूसरे व्यक्ति के हैं.