वाराणसी: कैंट स्टेशन के मुख्य आरक्षण केंद्र पर टिकट लेने पहुंचे छात्र की सोमवार को आरपीएफ सिपाही ने पिटाई कर दी. आरक्षण फॉर्म भरने के लिए पेन मांगने पर सिपाही जनार्दन यादव ने छात्र उज्वल गुप्ता के साथ गाली-गलौज की और उसकी पिटाई कर दी.
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने लगाई फटकार
घटना की जानकारी होते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर अनूप सिन्हा ने सिपाही जनार्दन यादव को जमकर फटकार लगाई और छात्र से माफी मांगने को कहा. छात्र ने पिटाई के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर अनूप सिन्हा से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की. इसके बाद अनूप सिन्हा ने सिपाही को फौरन तलब किया.
आरपीएफ के सिपाही ने छात्र को पीटा
वाराणसी में कैंट स्टेशन के मुख्य आरक्षण केंद्र पर छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है. छात्र ने आरपीएफ के सिपाही से पेन मांगा तो सिपाही उससे गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद सिपाही ने छात्र की पिटाई कर दी.
छात्र को पीटा.
माफीनामे के बाद शांत हुआ मामला
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र उज्वल गुप्ता चेन्नई जाने के लिए कैंट स्टेशन पर पहुंचा और फॉर्म भरने के लिए मौके पर तैनात सिपाही जनार्दन यादव से पेन मांगा. इस बात पर भड़के सिपाही ने छात्र से गाली-गलौज और मारपीट की. शिकायत करने के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर अनूप सिन्हा ने सिपाही से लिखित माफीनामा देने को कहा, जिसके बाद मामला शांत हुआ.