वाराणसी:कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ को मुखबिर से सूचना मिली कि फरक्का एक्सप्रेस से कुछ आपराधिक किस्म के लोग जा रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी व धरपकड़ के लिए जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने लगभग 20 मिनट तक फरक्का एक्सप्रेस को खंगाला, मगर कुछ हाथ नहीं लगा. इसके बाद फरक्का एक्सप्रेस 20 मिनट की देरी से वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से रवाना हुई.
दरअसल, जीआरपी व आरपीएफ के जवानों का कहना है कि उन्हें यह सूचना मिली थी कि अपराधी किस्म के लोग इस ट्रेन से किसी घटना को अंजाम देने के लिए कहीं जा रहे हैं. जिस पर तत्परता दिखाते तुरंत संयुक्त टीम बनाई और पूरे ट्रेन की छानबीन की.